प्रयागराज, सितम्बर 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी क्षेत्र में लेप्रोसी मिशन चौराहे के पास मंगलवार दोपहर स्कूल से घर लौटते समय बाइक सवार पिता-पुत्री की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा की ड्रेस और आई कार्ड के जरिए दोनों मृतकों की शिनाख्त की। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए डंपर की तलाश में जुटी है। करैलाबाग की लाल कॉलोनी के रहने वाले 57 वर्षीय रत्नेश श्रीवास्तव दूरवाणी नैनी स्थित महर्षि विद्या मंदिर में एकाउंटेंट थे। चार माह पहले उनका मुंबई स्थानांतरण हो गया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया था। उनकी बेटी 17 वर्षीय यशी श्रीवास्तव इसी स्कूल में इंटर की छात्रा थी। रत्नेश रोज की तरह मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के ...