संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। थाना हयातनगर क्षेत्र के चंदायन गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्कूल से लौट रहे दो मासूम बच्चों को गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। चंदायन निवासी हाशिम के चार वर्षीय बेटे अहमद रजा और चार वर्षीय बेटी आलिया गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। सोमवार दोपहर स्कूल से लौटते वक्त रास्ते में रखी एक पन्नी देखकर दोनों बच्चे खेलने लगे। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बिना किसी कारण लाठी-डंडों से दोनों मासूमों को पीटना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्चों को आरोपी के चंगुल से बचाया। मारपीट के चलते दोनों बच्चों के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए ...