बरेली, जुलाई 21 -- स्कूल से लौट रहे दो भाइयों को रास्ते में घेरकर ईंट से हमला कर दिया। इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुभाषनगर में श्याम कॉलोनी गली नंबर 18 निवासी युगनंदन कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह और उनका छोटा भाई शिवजीत, खालसा इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ते है। 18 जुलाई को दोनों भाई स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में कालीचरण मार्ग पर तिवारी मंदिर वाली गली में संजीव, अनुज ठाकुर, सोनू, दीपक, अरुण और राहुल ने उन्हें रोक लिया। दोनों भाइयों से मारपीट की और ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया। आरोपी शराब पीकर आए दिन उनके घर जाकर भी गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली ह...