बरेली, दिसम्बर 4 -- आंवला। स्कूल से लौट रहे 10वीं के छात्र की दबंगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला किला अनुपुरा निवासी शावेज ने दी तहरीर में बताया कि वह रामनगर रोड के एक इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। गुरुवार को वह अपने छोटे भाइयों को स्कूल से लेने गया था। जब वह भाइयों के साथ स्कूल से लौट रहा था, तभी वहां पहले से मौजूद आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गालियां देते हुए बेल्टों से बुरी तरह पीटा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने और उसके छोटे भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। शावेज ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...