बलिया, फरवरी 13 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे छात्र को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने छात्र के चाचा की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुल्तानपुर के दीपक पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा आर्यन अपने साथी आशीष के साथ साइकिल से बांसडीह स्थित स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पुराने विवाद को लेकर देवडीह गांव के पास घात लगाकर बैठे गांव के अभिषेक पासवान, अजीत साहनी, मुकेश चौहान व शैलेश पासवान ने रोक लिया और गालियां देते हुए लाठी व राड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने किसी तरह आर्यन को बचाया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...