प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से घर लौट रहे हाईस्कूल के छात्र को रास्ते में पड़ोसी गांव के युवकों ने अपने साथियों के साथ तमंचा सटाकर रोक लिया। इसके बाद मारपीट की और तमंचा सटाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्र ने आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लीलापुर थाने के सतनापुर (सिंधौर) निवासी अभिवन तिवारी इलाके के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। छात्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 22 दिसंबर शाम वह स्कूल से घर आ रहा था। रास्ते में वैदाराम का पुरवा निवासी तीन युवक अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और तमंचा सटाकर रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट की और सिर पर तमंचा रखकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के पास से निकलने के बाद छात्र घर पहुंचा तो ...