हरिद्वार, अक्टूबर 16 -- हरिद्वार जिले में बुधवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुए चार हादसों में तीन छात्रों समेत पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हादसों की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहला हादसा हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हुआ, जहां 19 वर्षीय आर्यन वर्मा की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। आर्यन टिहरी में बीटेक का छात्र था और अपने स्कूल से टीसी लेने आया था। दोपहर को स्कूटर से लौटते समय डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें- सिर्फ एक ही रास्ता था; जैसलमेर अग्निकांड की आंखों-देखी, जिंदा बचे लोगों ने बताया यह भी पढ़ें- यूपी में टॉवर बनाने की फैक्ट्री में लोहे की कैंची गिरने से दबे मजदूर, एक की मौत यह भी पढ़ें- जयपुर में फिर बस ह...