संभल, सितम्बर 15 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को आवारा कुत्तों ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चों पर हमला कर दिया। जिससे चार बच्चे घायल हो गए। बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। गांव नसीरपुर और आढौल के बच्चे दोपहर को प्राथमिक स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कई बच्चे चीखते हुए भाग गए लेकिन नसीरपुर गांव की छह वर्षीय आशिया और आढौल गांव की चार वर्षीय कुसुम, पांच वर्षीय आरके और पांच वर्ष के अरसान को घायल कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल कुत्तों को भगाया। कुत्तों के हमले में सभी बच्चे घायल हो गए, परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पह...