शामली, नवम्बर 8 -- बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने निजी स्कूल से घर लौट रहे अध्यापक पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राहगीरों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीरखेड़ा निवासी अध्यापक राकेश कुमार कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं। शुक्रवार दोपहर वह स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। बताया गया कि जब वह पीरखेड़ा रोड पर पहुंचे तो पीछे से आए तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने चलती स्कूटी में डंडा मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों को देख बदमारश झिंझाना की ओर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से घायल अध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर ...