हापुड़, अगस्त 1 -- स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा से मेडिकल स्टोर संचालक ने दुष्कर्म किया गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा से मेडिकल स्टोर संचालक ने दुकान में ही दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी की शिकायत उसके परिजनों से की तो आरोपियों ने मारपीट की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव के ही विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। उसने बताया कि वह रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को अपने विद्यालय गई थी, वहां से दोपहर में लौटी तो किशोरी शांत स्वभाव में बैठी थी। रात होने तक भी किशोरी का वही स्वभाव रहा। जिसके बाद परिजनों ने बेटी से उससे शांत स्वभाव ...