संभल, सितम्बर 24 -- महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 के दूसरे ही दिन एक शर्मनाक घटना ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। नखासा थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूटी सवार युवक ने स्कूल से लौट रही महिला शिक्षिका पर तेजाब फेंक दिया। शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गई और फिलहाल उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी की पुत्री एक पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। मंगलवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वह ऑटो से सिंहपुरसानी गांव के पास स्थित एक अड्डे पर उतरी और पैदल ही गांव की ओर जाने लगीं। रास्ते में तालाब के पास अचानक पीछे से आए स्...