बिजनौर, अप्रैल 25 -- ग्राम मिलक तखावली में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में जंगल के पास शराब के नशे में बैठे आकाश उर्फ काले ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंची। इसके बाद अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई। आरोप है कि वहां आकाश के भाई विकास कुमार, पिता अतर सिंह व अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों व फावड़े से उनपर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...