संवाददाता, मई 18 -- गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नौवीं के छात्रा के साथ स्कूल से लौटते समय युवकों ने रास्ते में छेड़खानी की। शोर मचाने पर चाकू दिखाकर छात्रा को डरा धमका कर फरार हो गए। छात्रा ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। छात्रा का भाई युवकों से पूछताछ करने पहुंचा तो मनबढ़ों ने उसे पीट दिया और गालियां भी दीं। इस घटना के बाद से अवसाद में आए भाई ने शनिवार को जान देने की कोशिश की। भारी मात्रा में नशीली गोली खा ली। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस को खबर हुई तब आनन-फानन में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। देर से केस लिखने पर सफाई में कहा कि थाने पर कोई शिकायत नहीं थी। एडीजी के यहां से प्रार्थनापत्र शनिवार को थाने पर आया है उसके बाद केस दर्ज किया गया। चौरीचौरा क्षेत्र के एक गां...