अंबेडकर नगर, मई 15 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में मनचलों की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। स्कूल से लौट रहीं दो नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। ग्रामीणों ने तीनों मनचलों की पिटाई कर डायल 112 को सौंप दिया। पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों नामजद को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनें अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करती हैं। बीते मंगलवार को दोपहर एक बजे दोनों बहनें स्कूल से साइकिल से अपने घर वापस आ रहीं थीं कि रास्ते में अमरीश पुत्र अजय वर्मा निवासी बरवा बीठलपुर थाना इब्राहिमपुर, आलोक पुत्र मुनिराम पाल निवासी केदारनगर इब्राहिमपुर व एक अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते भर छेड़छाड़ किया। गोबरहवा चौराहे के पास पीछे से साइकिल को लड़ाकर गिरा दिया और पुन: छ...