गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- मोदीनगर। गंगनहर पटरी पर स्कूल से घर लौट रही इंटर की छात्रा के साथ स्कूटी सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए छात्रा दो थानों के चक्कर काट रही है। मेरठ के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी निवाड़ी स्थित स्कूल में इंटर की छात्रा है। उसने बताया कि 27 अगस्त को छुट्टी के बाद साइकिल से गांव जा रही थी। गंगनहर पटरी पर स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे रोककर छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोप है कि परिजन छात्रा को लेकर मेरठ के थाना जानी ले गए,लेकिन वहां से निवाड़ी थाने भेज दिया गया। निवाड़ी पुलिस घटना जानी थाना क्षेत्र का बता रही है। छात्रा मेरठ और गाजियाबाद के चक्कर काट रही है। पीड़िता और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले है।...