कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही नगर कोतवाली इलाके की एक छात्रा संग पड़ोसी शोहदे ने लबे सड़क छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीट दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिवार वालों ने आरोपी को जमकर धुना। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, छात्रा के परिजनों का आरोप है कि नारा चौकी पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी पास के निजी स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। 17 नवंबर की दोपहर छुट्टी के बाद वह स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में तिजिया चौराहा के समीप पड़ोसी युवक मिल गया और उसने अश्लील गाने गाते हुए छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बैड टच करने का प्रयास किया। इस पर छात्रा ने विरोध किय...