बस्ती, अगस्त 11 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छेड़खानी, धमकाने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर देकर बताया है कि गत एक जुलाई को उनकी बेटी दिन में स्कूल से पढ़कर लौट रही थी। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने बेटी को पकड़ लिया और बुरी नीयत से खींच कर बाग में ले गए। उसके साथ अश्लील हरकत की। बेटी के शोर मचाने पर एक महिला मदद को दौड़ी तो दोनों आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपी शाहरूख खान व इकराम अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...