प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- अंतू। थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति की बेटी शुक्रवार को स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी। आरोप है कि गांव के युवक ने उसकी बेटी को रोककर कहा कि उसकी दो बहनें भाग गई हैं, अब उसका नंबर है। छात्रा ने भी युवक को कहा कि उसकी भी तो बहन भाग गई है। इससे नाराज युवक ने छात्रा को मारापीटा। बचाने दौड़े भाई को भी पीटा। शनिवार को छात्रा अपनी मां, भाई के साथ थाने गई तो आरोप है कि नाराज युवक के परिजनों ने घर में मौजूद छात्रा की बहन को भी मारपीट कर घायल कर दिया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस में आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...