देवरिया, जुलाई 16 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप खंडहर पड़ी मकान में स्कूल से लौट रही आठ वर्षीय बालिका के साथ एक दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास व आरोपी के दूसरे समुदाय के होने की भनक लगते ही मौके पर एएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय से पढ़कर दोपहर बाद बालिका पैदल ही अपने मामा के घर बरियारपुर थाना क्षेत्र में जा रही थी। गांव के बाहर एक खंडहर मकान था, वहीं पर एक दूसरे समुदाय का युवक मिला और बालिका को पकड़ लिया। इसके बाद मुंह दबाकर उसे खंडहर मकान में लेकर चला गया। बताया जा रहा है कि ब...