प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर चेरगढ़ में विवेक कुमार शुक्ला के घर की तीन बच्चियां कक्षा दो, चार और पांच में पढ़ती हैं। आरोप है कि शुक्रवार अपरान्ह 2.30 बजे छुट्टी होने के बाद तीनों घर लौट रही थीं। रास्ते में सराय निर्भय गांव के पास बाइक सवार दो युवक कपड़ा से मुंह बांधकर आए। बाइक से उतर कर बच्चियों को उठाने लगे। बच्चियों के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े तो बाइक सवार भाग निकले। विवेक ने तीनों बच्चियों के साथ संग्रामगढ़ थाना पहुंचकर तहरीर दी। एसओ सत्येंद्र कुमार भदौरिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...