बुलंदशहर, अक्टूबर 21 -- कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र में दबंग युवक ने स्कूल से लौटती 13 वर्षीय छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया। पीड़ित पिता ने आरोपी के परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुत्री की हत्या की आशंका जताई है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री समीपवर्ती गांव के एक स्कूल में कक्षा-9 में पढ़ती है। आरोप है कि गांव का ही आरोपी तरुण उसकी पुत्री पर गलत निगाह रखता है। इसकी शिकायत पुत्री द्वारा पीड़ित पिता से की गई, जिस पर आरोपी के पिता से बातचीत की गई। आरोपी के पिता ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था। पीड़ित पिता का आरोप है कि 16 अक्तूबर को उसकी पुत्री स्कूल स...