प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि उसके भाई की किशोरी बेटी इसी थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। 23 सितंबर को वह घर से स्कूल पढ़ने के निकली। लेकिन देरशाम तक घर वापस नहीं लौटी। दो दिन तक परिजन उसकी खोजबीन में लग रहे। 25 सितंबर को उन्हें रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अभिषेक पुत्र देवी शरण बहला फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर नामजद आरोपी सहित किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के 16 दिन बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। किन्तु नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं, बरामद किशोरी का शुक्रवार को पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने बयान...