रामनगर, सितम्बर 23 -- रामनगर। पीरूमदारा के बसई यूएसआर हिंदू समिति के स्कूल से दीवार फांदकर फरार हुए दिव्यांग किशोर का पता नहीं लग सका है। पुलिस की दो टीमें किशोर को खोज रही हैं। बीते सोमवार की तड़के यूएसआर हिंदू समिति से दिव्यांग जंग बहादुर दीवार फांदकर फरार हो गया था। पुलिस दिव्यांग किशोर की खोज कर रही है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज सुनिल धनिक ने बताया कि एक टीम को भीमताल भेजा गया है। जबकि दूसरी टीम स्थानीय स्तर पर दिव्यांग किशोर को खोज रही है। उन्होंने बताया कि किशोर के भीमताल में देखे जाने की बात पर पुलिस टीम वहां गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...