पाकुड़, जून 11 -- लिट्टीपाड़ा। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के विजय मांझी स्टेडियम में मंगलवार को एक बच्चा स्कूल से भागकर आ गया। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के कदमा प्राईवेट स्कूल से एक बच्चा भागकर लिट्टीपाड़ा पहुंच गया ओर बच्चा स्टेडियम में बैठा हुआ था। बैठे देख बच्चे पर समाजसेवी गणेश साहा, स्टेफन हांसदा, शहंशाह मुर्मू, रामजी मरांडी की नजर पड़ी। वहां जा कर बच्चे से नाम पता पुछने पर ठीक से कुछ भी नहीं बताया। बच्चा कुछ भी बात नहीं पा रहा था। तब जाकर थाना को इसकी सूचना दिया ओर बच्चे को थाना में सौंप दिया। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि बच्चे से अच्छी तरह बात करने पर वह अपना नाम लेगु पहाड़िया पिता दुबे पहाड़िया सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के कठलडीह गांव का रहने वाला है। तब जाकर सुरदपहाड़ी थाना में फोटो के साथ जानकारी दिया ...