गंगापार, दिसम्बर 4 -- प्राथमिक विद्यालय ब्यूर में तैनात अध्यापिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले में पति ने छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में हंडिया पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के ब्यूर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम चतुर्वेदी बीते सोमवार तीन दिसंबर दोपहर लगभग एक बजे विद्यालय से बैंक में कार्य है, बताकर निकलीं थी। देर रात घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। गायब अध्यापिका के पति प्रभाकर ने हंडिया थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी पत्नी को पिछले कई महीनों से ब्यूर गांव शनि सहित कुछ लोग परेशान कर रहे थे। तहरीर में खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर भी परेशान करने का आरोप लगाया गया है। हंडिया...