बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। छह से 14 वर्ष एवं 15-19 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल से बाहर बच्चों की पहचान एवं नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला जिला कार्यक्रम अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है। सर्वेक्षण के लिए निर्धारित प्रपत्र में विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए आंकड़े एकत्रित किये जाएंगे। इसके लिए घर घर जाने के पूर्व प्रत्येकर सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में एक हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना राज्य की प्राथमिक जिम्मेदारी है। नीति के अनुसार स्कूल से बाहर बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः मुख...