रांची, अगस्त 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में 06 से 18 आयुवर्ग के ऐसे बच्चे जो स्कूल से बाहर हैं, उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) एवं कॉरपोरेट सेक्टर का सहयोग लिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की योजना है कि 06 से 18 आयुवर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय सिस्टम के मुख्यधारा से जोड़ने एवं इन बच्चों के लर्निंग लेवल को बढ़ाने के लिए गैर वित्तीय सहयोग पर विविध हस्तक्षेप करने के लिए एनजीओ एवं कॉरपोरेट सेक्टर से सहयोग लिया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन के अनुसार इसके अंतर्गत वैसे एनजीओ एवं कॉरपोरेट सेक्टर से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण, उन्हें विद्यालय में नामांकित कराने तया आरटीई के तहत इन बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही झ...