नवादा, दिसम्बर 11 -- नवादा, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छह से 19 आयु वर्ग के जिले के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जायेगा। विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान कर उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराया जायेगा। 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिन्हित किया जायेगा, जो कई कारणों से 10 वीं व 12 वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं। इसके लिए सभी गतिविधियां 20 जनवरी तक संचालित की जायेगी। हाउसहोल्ड सर्वेक्षण को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में चार प्रखंडों के प्रारंभिक स्कूलों के एचएम व बीईओ व आईटीसी लैब के प्रभारी को प्रशिक्षण दिया गया। हर बच्चा स्कूल जाए, कोई बच्च...