नवादा, नवम्बर 22 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के स्कूलों से दूर रहने वाले बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वे किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत विभागीय आदेश पर छह से 14 तथा 15 से 19 आयु वर्ष के स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की सर्वेक्षण की रणनीति तैयार की गई है। इस बाबत डीईओ व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने इस संबंध में बीईओ, बीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। स्कूल पहुंच से दूर रहने वाले बच्चों की पहचान कर स्कूल में उम्र सापेक्ष दाखिला दिलाने व सर्वेक्षण कार्य के लिए नोडल शिक्षक को नामित किया जाएगा। सभी स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी युवा शिक्षकों को दी जाएगी। स्कूलों में हेल्प डेस्क के नेतृत्वकर्ता हेडमास्टर होंगे। इसी तरह प्रखंड में बीईओ व जिला में डीईओ हेल्प डेस्क का नेतृत्वकर्ता होंगे। में स्कूलों के नोडल श...