मुरादाबाद, फरवरी 17 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल से चोर लैपटौप, गैस सिलेंडर, चूल्हा और बच्चों के मिड डे मील का राशन समेत हजारों का माल चोरी कर ले गए। मामले में इंचार्ज अध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मूंढापांडे की ग्राम पंचायत हरसैनपुर के जूनियर हाईस्कूल नियामतपुर इकरोटिया की इंचार्ज अध्यापिका गुंजन वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों उनके स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया। चोर स्कूल की रसोई से मिड डे मील बनाने के बर्तन, खाना बनाने का सामान, मसाला, राशन चोरी कर ले गए। इसके अलावा स्कूल के ऑफिस से दो लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, एमडीएम रजिस्टर, पंखा, एनजीओ द्वारा दी गई दंतमंजन की पेटी, साबुन, हार्पिक और सटेशनरी का सामान मंगाने के लिए रखे गए हजार रुपये की चोरी कर लिए। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्म...