हजारीबाग, मार्च 17 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर थाना से महज चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह में चोरी का मामला सामने आया है। इस बाबत एचएम मुजीब अंसारी ने गोरहर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि आदेश पाल अनीता बास्के सिंचाई कार्य के लिए विद्यालय आई तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुस कर देखा तो प्रिंटर मशीन, दो कुर्सी समेत कई कागजात गायब हैं। इसकी जानकारी उसने दी। थाना से महज चार सौ मीटर दूर स्थित विद्यालय में चोरी होना पुलिस के लिए चुनौती का बन गया है। वहीं दो दिन पूर्व शिलाडीह में एक राशन दुकान में चोरी हुई थी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...