लखीमपुरखीरी, जून 25 -- बल्लीपुर संविलियन स्कूल में काटकर नीलाम किए गए यूकेलिप्टिस के पेड़ों और उनके गिरने से स्कूल की इमारत टूटने के मामले का मंगलवार को भी कोई फैसला नहीं हो सका। असंतुष्ट ग्रामीणों को समझाने के लिए मंगलवार को खुली बैठक करने पहुंचे बीईओ के सामने तीन मांगें रख दीं। इनका सही उत्तर न मिलने से नाराज लोगों ने उनकी बैठक का बहिष्कार कर दिया। विवाद का हल निकालने मंगलवार को बीईओ धर्मेश कुमार स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खुली बैठक की। ग्रामीणों ने इसमें तीन मांगें रख दीं। इनमें टीचर और ठेकेदार के बीच हुआ सौदा रद कर दोबारा नीलामी कराना, टीचर को स्कूल से तुरंत हटाकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करना और चार लाख रुपए में पेड़ खरीदने को तैयार ठेकेदार से सौदा करके स्कूल की इमारत को हुए नुकसान की मरम्मत का खर्च ठेकेदार पर डालना शामिल हैं।...