रूद्र प्रताप सिंह, सितम्बर 2 -- अनुशासनहीनता और अशोभनीय व्यवहार के चलते स्कूल से निकाले गए एक छात्र ने शिक्षकों और प्रबंधन से बदला लेने के लिए साइबर क्राइम की जाल में फंस गया। उसने 'कैलकुलेटर ऐप' के जरिए अपने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को अश्लील संदेश भेजने शुरू किए। लगातार मिल रही शिकायतों पर स्कूल प्रबंधन ने साइबर सेल में गुहार लगाई। चार सप्ताह की बारीक जांच के बाद पुलिस ने इस हाईटेक साइबर क्राइम का पर्दाफाश किया। छात्र ने एक ऐसे एडवांस ऐप का इस्तेमाल किया, जो देखने में एक साधारण कैलकुलेटर लगता है। लेकिन उसमें एक विशेष कोड डालने पर वहां अलग ही दुनिया का रास्ता खुल जाता है। इस 'कैलकुलेटर ऐप' के माध्यम से मोबाइल में एक ही समय पर दो अलग-अलग पहचान वाले यूजर इंटरफेस एक्टिव हो जाते हैं। छात्र इसी छिपी प्रोफाइल से शिक्षकों को अश्लील मैसेज भेजता...