भदोही, फरवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि स्कूल को निकली 13 वर्षीय छात्रा (बेटी) घर नहीं वापस आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दिया है। तहरीर में मां ने कहा कि बेटी 19 फरवरी को दिन में स्कूल जाने को निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं आई। उसकी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ऐसे में थम हारकर पुलिस को अवगत कराया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए छात्रा की तलाश शुरू कर दिया है। उधर, छात्रा के घर छोड़ने को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस प्रकरण की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही सच सामने आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...