हाथरस, अगस्त 28 -- हाथरस। उच्चधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा इगलास रोड टुकसान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और नगला भूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा वहां से तायरी, तैयार दाल, चावल और सब्जी का नमूना लिया। साथ ही बच्चों को साफ-सफाई रखने को लेकर जागरुक किया। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बुधवार को टुकसान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा तैयार चावल, आलू सेमरी की सब्जी, काली मसूर दाल और रोटी का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय नगला भूरा से तायरी का सर्वे नमूना जांच हेतु लिया। मौके पर उपस्थित 60 बच्चों को आईईसी के तहत मिलावट पहचानने व साफ ...