बांका, जुलाई 8 -- बांका। निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से शिक्षा का परिदृश्य बदलने के लिए कई योजनाओं व कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। जिससे शिक्षा को मुकम्मल मुकाम और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में नामांकन के बाद भी पढाई छोड चुके बच्चों की भी तलाश की जा रही है। जिससे उसे शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा जा सके। इसको लेकर जिले के स्कूलों से ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों को 10 जुलाई से विशेष शिक्षा दी जायेगी। इसमें 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों को शामिल किया गया है। जिसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विशेष प्रशिक्षण केंद्र (गैर आवासीय) में 6 से 9 महीने तक विशेष शिक्षा दी जाएगी। जिससे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र चला कर स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को उनके उम्र के सापेक्ष कक्षा के लिए दक...