साहिबगंज, जुलाई 6 -- साहिबगंज। जिला के वैसे बच्चे जो किसी कारणवश स्कूल से बाहर हो गए थे या जिनका कभी नामांकन ही नहीं हो पाया था, एक बार फिर शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए ब्रिज कोर्स कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम खास तौर पर उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जिनकी पढ़ाई छूट गई थी या जिन्होंने कभी स्कूल का मुंह ही नहीं देखा। ब्रिज कोर्स को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला भाग कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए है और दूसरा भाग कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। यह वर्गीकरण बच्चों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और जरूरत के अनुसार किया गया है ताकि उन्हें उसी स्तर की शिक्षा से दोबारा जोड़ा जा सके जहां से उनकी पढ़ाई छूट गई थी। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभिया...