कटिहार, सितम्बर 10 -- कटिहार। कोढ़ा थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए सरकारी स्कूल से चोरी गए कुल 10 इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन बरामद कर लिए हैं। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई निर्भय कुमार और राजीव के रुप में हुई है। दोनों आरोपी को चोरी किए गए सामान के साथ पकड़ा गया है। बरामदगी के बाद चोरी के सभी पंखों को विधिवत जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनो को जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...