सहरसा, अक्टूबर 10 -- सहरसा। सोनवर्षाराज थाना के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहा से बुधवार की देर रात मोटर व चापाकल की चोरी हो गयी। विद्यालय के हेडमास्टर प्रेमजीत सिंह ने सोनवर्षा राज थाना में आवेदन देकर चोरी गई मोटर व चापाकल की बरामदगी करते हुए कारवाई करने की मांग किया है। दिए आवेदन के अनुसार घटना की जानकारी गुरुवार को विद्यालय खुलने के बाद लगी। जिसके बाद आवेदन थाना में दिया गया। सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्दी ही मामले में आरोपियों की पहचान करते गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...