सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जामो थाना क्षेत्र के बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग पर खोरीपाकड़ और पलटूहाता के बीच मंगलवार की शाम सरकारी स्कूल से घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल शिक्षक जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर पचरहट्टा निवासी 55 वर्षीय ललन मांझी हैं। घटना के बाद इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि ललन मांझी पेशे से शिक्षक हैं। जामो थाना क्षेत्र के माधोपुर सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पढ़ाने के लिए स्कूल आए थे। शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वे अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए जा रहे थे। जैसे ही खोरी पाकड़ और पलटूहाता गांव के बीच पहुंचे कि पहले से ही प...