बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- स्कूल से घर लौट रहे छात्र को पागल कुत्ते ने काट दिया। घायल छात्र को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद पीड़ित बच्चों को एंटी रैबीज टीका लगाने के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने ओपीडी बंद होने का हवाला दे दिया। इसके तुरंत बाद पीड़ित बच्चे को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एंटी रेबीज टीका लगाया गया। जानकारी के अनुसार एनोस उम्र 13 वर्ष पुत्र जॉनी मोहल्ला बुदेह खा वाल्मीकि बस्ती का निवासी है। शनिवार को स्कूल से घर आते समय दोपहर करीब 2 बजे पागल कुत्ते ने दौड़ाकर छात्र एनोस को काट दिया। पागल कुत्ते ने छात्र के पैर बुरी तरह काटा है, जिसमें करीब दस टांके लगे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...