अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- अल्मोड़ा। स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र पर दो अन्य ने हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। हमले में छात्र का सिर फट गया। पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ऑफिसर कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनका पुत्र शिवांशु पाटनी शनिवार को स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान दो लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। नंदा देवी मंदिर से नीचे बावन सीड़ी के पास गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने छात्र को जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर छात्र के सिर पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। इससे छात्र का सिर फट गया। लहूलुहान छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके सिर में आठ टांके आए हैं। पिता ने दोनों आरोपियों से बेटे को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर, कोतवा...