सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से दूसरे समुदाय की छात्राओं के साथ घर लौट रहे छात्रों की ई-रिक्शा रूकवाकर कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने मौके पर हंगामा कर दिया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। छात्राओं और छात्रों के परिजनों ने नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक इंटर कॉलेज से दो छात्र और दूसरे समुदाय की दो छात्राएं एक साथ ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि ई-रिक्शा जब नूर बस्ती पुलिया पर पहुंची तो कुछ युवकों ने ई-रिक्शा रोककर वीडियो बनानी शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्रों के साथ मारपीट करते हुए हंगामा कर दिया। इसके साथ ही छात्रों और...