अमरोहा, मार्च 19 -- स्कूल से घर लौट रहे छात्रों के दो गुटों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। शोर होने पर जमा हुई भीड़ ने किसी तरह विवाद शांत कराया। जानकारी के अनुसार नगर के एक इंटर कालेज में छात्रों के दो गुटों के बीच पांच दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज हो गई थी। मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के वक्त दोनों गुट के छात्र घर वापस लौट रहे थे कि खाद गुर्जर चौराहा पर फिर से विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी। हंगामा खड़ा हो गया। जमा हुई भीड़ ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। वहीं प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...