शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- मदनापुर में बुधवाना रोड पर स्थित फाजिलपुर मंदिर के पास शनिवार को हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रहे एनसी के छात्र की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मदनापुर थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी श्यामपाल सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह की उम्र तकरीबन छह साल थी। भूपेंद्र सिंह क्षेत्र के ही एसएस पब्लिक स्कूल में एनसी का छात्र था। शनिवार की सुबह छात्र रोजाना की तरह स्कूल गया और दोपहर करीब एक बजे छुटटी होने के बाद बच्चों के साथ वापस घर के लिए लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने छात्र भूपेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। हादसे को देख लोग दौड़ पड़े। छात्र के परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल छात्र को लेकर सीएचसी गए। वहां ...