हापुड़, सितम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। स्कूल से घर लौट रही छात्राओं को बाइक सवार युवकों ने बीच रास्ते में रोका और अंजाम भुगतने की धमकी दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, हालांकि कैमरे में कोई आवाज स्पष्ट नहीं हो रही है। शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि कुछ दिन पूर्व छात्राओं को स्कूल से घर लौटते समय बाइक सवार युवक लगातार पीछा कर रहे थे। इस दौरान छात्राओं ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत थाना में की। इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीसीटीवी फुटेज में युवक एक दुकान पर खड़े होकर आपस में बातचीत करते साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस की ओर से उदासीनता बनी हुई है। स्थानीय लोगों...