बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती, हिटी। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में एक स्कूली छात्रा को मनबढ़ युवक ने मारापीटा और खींचकर अपने घर के अंदर लेकर चला गया। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र निवासिनी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। उसने कहा कि उसकी 17 वर्षीया बेटी 25 सितंबर को स्कूल में पढ़ने गई थी। दोपहर बाद तकरीबन 2:30 बजे वह स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में अलमत नाम के युवक ने अपने घर के सामने छात्रा को रोक लिया। अजमत ने उसकी बेटी के साथ पुरानी रजिश को लेकर मारपीट की। वह उसे खींचते हुए अपने मकान के अंदर कमरे में लेकर चला गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। अजमत ने उसकी बेटी के साथ रेप की कोशिश की। महिला ने पुलिस को बताया कि किसी तरह उसकी बेटी न...