गोरखपुर, मई 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उनकी बेटी स्कूल से घर आ रही थी। तभी उनके गांव के आकाश यादव का लड़का रास्ते में रोककर बात करने का दवाब बनाने लगा। बात न मानने पर मारा पीटा और गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। जब वह उलाहना लेकर उसके घर गए तो उसका भाई बिंदू यादव, शंभू यादव और शंभू की पत्नी ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छेड़खानी, मारपीट और धमकी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...