मुजफ्फरपुर, मई 21 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के गौड़ा और भलुही सिकंदर चौर के बीच बुधवार को ठनका गिरने से भलुही सिकंदर वार्ड 12 निवासी रमेश यादव की पुत्री नौवीं कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मुखिया जितेंद्र भगत ने बताया कि छात्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विसुनपुर कल्याण में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह विद्यालय से पढ़ाई कर अन्य बच्चियों के साथ घर लौट रही थी। गौड़ा और भलुही सिकंदर चौर के बीच पहुंचते ही आंधी और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ठनका गिरने से छात्रा झुलस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ की बच्चियों ने नंदनी के परिजनों को घटना की सूचना दी। छात्रा की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर ए...