महाराजगंज, जुलाई 22 -- पनियरा (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा क्षेत्र में सोमवार को विद्यालय से साइकिल से घर लौट रही हाईस्कूल की छात्रा का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्रा के साथ स्कूल लौट रहीं अन्य लड़कियां इस घटना को देख शोर मचाने लगी। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। लेकिन तब तक अपहर्ता छात्रा को लेकर गायब हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू करा दी। करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल से दस किमी दूर गांगी के पास बदमाश छात्रा को बाइक से उतारकर भाग निकले। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है और उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।पनियरा क्षेत्र की 14 वर्षीया दलित किशोरी सोमवार को विद्यालय से पढ़कर धगरहवां-खुटारे नहर की पटरी से घर लौट रही थी। साथ में अन्य लड़कियां भी साइकिल से आ रही थीं। आरोप है कि उसी दौरान...